IND-W vs SA-W Final: हर भारतीय की मुराद पूरी, टीम इंडिया ने जीता 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप का खिताब
IND vs SA Womens World Cup Final: भारतीय टीम ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप जीती है.
INDW vs SAW Final Live Score: दीप्ति शर्मा ने एक ओवर में लिए 2 विकेट
42वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत कंफर्म कर दी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को आउट करने के बाद क्लो ट्रायोन को भी आउट कर दिया. वह 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुईं.
IND W vs SA W Final Live Score: वुल्फार्ट 101 पर आउट
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्फार्ट 101 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
