फोन गुम होने पर पिता ने बेटी को बंद कमरे में पीटा
सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकिया धराहरा गांव में तीन दिन पहले पिता ने फोन गुम होने पर बेटी पर शक जताते हुए से उसे कमरे में बंदकर लाठी-डंडों से इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गई। पिता की पिटाई से बेटी को गंभीर चोट आई थीं। आक्रोशित बेटी की मां ने अपने ही पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकिया धराहरा गांव निवासी विमला मिश्रा पत्नी भोलानाथ मिश्रा की तहरीर के मुताबिक 30 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे उसकी बेटी लक्ष्मी मिश्रा काम करके घर आई तो पिता भोलानाथ मिश्रा मोबाइल गुम होने की बात को लेकर उसे फटकारने लगे। आरोप है कि इसके बाद पिता भोला ने बेटी को कमरे में बंदकर कर पीटा।
बेटी लक्ष्मी के शरीर में कई जगह चोटें आई थीं। इस दौरान बेटी लक्ष्मी लगातार कहती रही कि वह फोन के बारे में कुछ नहीं जानती है। इसके बाद भी पिता उसे पीटता रहा। बेटी के बेहोश होने तक वह उसे पीटता रहा। इसके बाद वह बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर भाग निकला। होश में आने पर बेटी ने सारी बात मां को बताई। मां ने पति के खिलाफ तहरीर दी है।
Prayagraj: विद्यालय बुलाकर युवक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, वीडियो भी किया वायरल
मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। पीड़िता के शिकायती पत्र के मुताबिक उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये एक युवक से हुई।
युवती को एक युवक विद्यालय के कमरे में बुलाकर दरवाजा बंद कर दुष्कर्म करने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि उसने दोस्तों से वीडियो बनवा लिया और कहीं शिकायत पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस की दी। पुलिस ने आरोपी युवक तथा उसके दो सहयोगी मित्र तथा भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है ।
मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से 19 वर्षीय एक युवती की दोस्ती पड़ोस गांव के एक युवक से हो गई। आरोप है कि 30 अक्तूबर को शाम के समय युवक ने युवती के पास फोन कर धमकी भरे लहजे में गांव के स्कूल में बुलाया। यहां पहले से मौजूद युवक और उसके दो दोस्तों ने जबरियन पकड़ कर स्कूल के कमरे में युवती को बंद कर दिए। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर युवक के दो दोस्तों ने बाहर से कमरा बंद कर फरार हो गए।

