Wednesday, November 12, 2025

Reliable Media Bharat

Because Reliability Matters

Reliable Media Bharat
Diet and HealthPrayagrajUttar Pradesh

Prayagraj : करंट लगने से पुजारी की मौत, ऐतिहासिक मेले में पसरा मातम

लालापुर क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव निवासी भोला नाथ द्विवेदी (45) वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर मसुरिया धाम मेला में मातम पसर गया। अमिलिया तरहार गांव स्थित मसुरिया धाम मेला निवासी पुजारी भोला नाथ द्विवेदी मसुरिया धाम मंदिर के पुजारी थे। रोज की तरह सोमवार को भी सुबह उठकर अपनी पशुशाला से दूध लेकर घर लौट और बाल्टी को लोहे की छड़ में टांगने लगे। बगल से गुजर रही बिजली की तार कटी होने से करंट की चपेट में आ गए।

घर में मौजूद परिजन डंडा लेकर पहुंचे और करंट से अलग किया। परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने लालापुर पुलिस को सूचना देकर पंचनामा करा दिया। दो बेटा और एक बेटी में बड़ा बेटा नंदी मथुरा में रहकर आचार्य की पढ़ाई करता है, उसके आने के बाद अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह गांव में ही यमुना किनारे किया जाएगा । पुजारी की मौत से मेला क्षेत्र में मातम पसर गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Please Share