साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव आस्था,श्रद्धा से मनाया गया।
557वे प्रकाशउत्सव पर गुरुद्वारा में सर्वधर्म के भक्तों ने टेका माथाl
अलोपीबाग गुरुद्वारा बेहतरीन फूलों,पुष्पगुच्छ से आकर्षक ढंग से दीवान सजाया गया।
प्रयागराज / अलोपीबाग गुरुद्वारा में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश उत्सव बृहस्पतिवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया प्रकाश उत्सव की खुशियां चारों दिशा में छाई रही श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरुद्वारा गुरबाणी से सराबोर हो रहा था श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे संगतो का मत्था टेककर आशीर्वाद लेने वालों का सिलसिला बराबर चलता रहाl
अलोपीबाग गुरुद्वारा फूलों से आकर्षक दीवान सजाया गया संगत द्वारा श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव का कई दिनों से प्रभात फेरी, श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया जा रहा था रागी जत्थों ने शब्द-कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया गुरुद्वारे में गुरु नाम की गूंज होती रही गुरु का आशीष सहेजने के लिए लोगों ने जुड़कर माथा टेका गुरुद्वारे में हाजिरी लगाने व सेवा-सत्कार प्रातः काल से देर रात तक चलती रहा।

गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने श्री गुरु नानक देव के जीवन इतिहास से संगत को अवगत कराते हुए श्री गुरु नानक देव जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर गुरु नानक वाणी के आगे नतमस्तक होने का अर्थ है भारतीय चिंतन,दर्शन,इतिहास और आध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक,पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन मूल्यों के प्रति अपने जीवन को समर्पित करना।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने संगत को कहा कि जल का संचय करें,जल स्वच्छ रखें,कन्या भ्रूण हत्या न करने,शिक्षा और चिकित्सा का विशेष लंगर लगाने का आह्वान किया जिससे गरीब,मजलूम एवं आम आदमी का भला हो सके l कथा,कीर्तन इतिहास,व्याख्यान, आरती अरदास,हुकमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सभी संप्रदाय के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक पंक्ति में बैठकर गुरु का लंगर छका दिन भर विभिन्न जाति व धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक का आशीर्वाद लियाl भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,क्षेत्रीय विधायक ई.हर्षवर्धन बाजपेई,राजेंद्र मिश्रा ने गुरु चरणों में माथा टेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रकाश उत्सव में गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनप्रीत कौर, हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह पूरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की बड़ी संख्या में सेवादार मौजूद रहेl

