Wednesday, November 12, 2025

Reliable Media Bharat

Because Reliability Matters

Reliable Media Bharat
BiharUttar PradeshWellness

Bihar Election: ‘बिहार में विरासत और विकास का साथ’, जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत फिर से विश्वगुरु बने और उसकी सांस्कृतिक पहचान सशक्त हो यही हमारा उद्देश्य है। वे सोमवार को बिहार के गड़खा सुरक्षित विधानसभा सीट पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी सीमांत मृणाल के समर्थन में आयोजित की गई थी।

योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचते ही कहा कि बिहार की यह पावन धरती मां जानकी की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन नगरी से यहां आकर अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं। बहुत दिनों से इस धरती पर आने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार चाहे बिहार में हो या उत्तर प्रदेश में, दोनों ही राज्यों में विकास और विरासत का समान रूप से सम्मान और संवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज पूरा भारत वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में तीन ऐसे लोग हैं जो अच्छा देखते नहीं, अच्छा सुनते नहीं और अच्छा बोलते नहीं। यह तीनों भारतीय संस्कृति और राष्ट्र की एकता के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में डूबा हुआ है, जबकि एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र पर काम कर रही है। जनता से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग एनडीए प्रत्याशी सीमांत मृणाल को विजयी बनाएं, ताकि बिहार में विकास की गति और तेज हो सके। अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि भारत फिर से विश्वगुरु बने और उसकी सांस्कृतिक पहचान सशक्त हो।

Bihar Election: ‘बिहार को अब गुजराती नहीं, बिहारी चलाएंगे’, तेजस्वी यादव का पीएम मोदी-शाह पर तंज; NDA को घेरा

राजद नेता और महागठबंधन के मुखिया तेजस्वी यादव ने सोमवार को सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र के जनता बाजार स्थित श्री ढोढनाथ उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “अब बिहार को गुजराती नहीं, बल्कि बिहारी चलाएंगे।” तेजस्वी के इस बयान पर सभा में मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।

महागठबंधन के उम्मीदवार श्रीकांत यादव के समर्थन में आयोजित इस सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते 20 वर्षों से सत्ता में रहे लोगों ने बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, जबकि हमने मात्र 20 महीनों में वह सब कर दिखाया, जो वे दो दशक में नहीं कर सके। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन को मौका दिया जाए ताकि बिहार की दिशा और दशा बदली जा सके।

तेजस्वी ने एनडीए पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि ये हमारे कामों की नकल कर रहा है। हमारी योजनाओं को अपने घोषणापत्र में डाल रहा है, लेकिन बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है और अब झूठे वादों में आने वाली नहीं है।

राजद नेता ने युवाओं और महिलाओं के लिए कई वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘माई बहिन योजना’ शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव को विजय माला पहनाई और जनता से उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील की। उन्होंने कहा, “एकमा में श्रीकांत यादव और बनियापुर में चांदनी देवी को जिताना बिहार के विकास की दिशा में जनता का कदम होगा। अपने भाषण के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता का चुनाव है। जो लोग वर्षों तक बिहार को लूटते रहे, अब उन्हें जनता जवाब देगी।

Please Share