कौन हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू? सीएम योगी ने बिहार से साधा निशाना!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मैदान में धुआंधार चुनावी प्रचार अभियान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार की धरती से न केवल पटना की राजनीति को साध रहे हैं, बल्कि उनके निशाने पर लखनऊ से दिल्ली तक है। विपक्षी विरोध की राजनीति पर वे निशाना साधते दिख रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने सीधे तौर पर विपक्ष के तीन बड़े चेहरों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार में विपक्ष के सीएम फेस राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। इस क्रम में गांधी जी के तीन बंदरों से इन नेताओं का उदाहरण दिया है। इस पर राजनीति गरमानी तय मानी जा रही है।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बिहार के विपक्षी गठबंधन के नेताओं का नया नामकरण कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। गांधी जी के तीन बंदर थे। गांधी जी ने तो उनको शिक्षित किया था, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं। ये तीन बंदर पप्पू, टप्पू और पप्पू हैं। पप्पू सच बोल नहीं सकता। अच्छा बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।
