Wednesday, November 12, 2025

Reliable Media Bharat

Because Reliability Matters

Reliable Media Bharat
BollywoodEntertainmentWellness

‘किंग’ को लेकर बड़ा खुलासा, कैसा होगा शाहरुख का किरदार?

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ टाइटल रिवील के बाद से ही चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। फिल्म में शाहरुख के किरदार को लेकर खुलासा हुआ। इस फिल्म में शाहरुख का किरदार दो टाइमलाइन में दिखाया जाएगा। कहने का मतलब है कि एक यंग शाहरुख होगा, जिसकी जिंदगी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिर आगे चलकर शाहरुख का मैच्योर वर्जन दिखेगा। दोनों ही टाइमलाइन में विलेन के किरदार में अलग-अलग अभिनेता होंगे। 

ये एक्टर्स शाहरुख से फिल्म में भिड़ते हुए दिखेंगे


इंडिया टुडे की खबर के अनुसार फिल्म ‘किंग’ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि मूवी में दो अलग-अलग टाइमलाइन दिखाई जाएंगी। स्टोरीलाइन के हिसाब से शाहरुख के किरदार की जिंदगी दो अलग फेज में दिखेगी। शाहरुख के यंग कैरेक्टर की भिड़त राघव जुयाल के किरदार से होगी। वहीं मैच्योर शाहरुख के किरदार को अभिषेक बच्चन से भिड़ते हुए दिखाया जाएगा।  

शाहरुख का टाइटल रिवील में दिखा एक्शन अंदाज


शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) पर फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील किया गया था। रविवार को मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक धांसू वीडियो शेयर किया है। शाहरुख ने अपने एक्शन अंदाज से दर्शकों को चौंका दिया। इस टाइटल रिवाल के बैकग्राउंड से किंग खान की आवाज आती है, जिसमें वह कहते हैं, ‘कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में अहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है। और मैं उसकी वजह। हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम।’ फैंस इस टाइटल रिवील को देखकर शाहरुख के दीवाने हो चुके हैं।

‘किंग’ में शाहरुख के साथ करेंगी एक्टिंग सुहाना

फिल्म ‘किंग’ में सुहाना खान भी हैं। वह अपने पापा शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में एक अहम रोल निभा रही हैं। पिछले दिनों शाहरुख ने फैंस से बातचीत में कहा था कि सुहाना के साथ एक्टिंग करना अच्छा लगता है। 

Please Share