Wednesday, November 12, 2025

Reliable Media Bharat

Because Reliability Matters

Reliable Media Bharat
BiharPoliticsUttar Pradesh

Bihar Election : नीतीश कुमार का मन महागठबंधन के साथ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि इस बार बिहार में बदलाव तय है। छपरा की ऐतिहासिक धरती रिविलगंज में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि एनडीए का सफाया निश्चित है और महागठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। वे छपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के सरयू नदी तट स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है, लेकिन इसे देख पूरा देश रहा है। जब-जब देश की राजनीति पर संकट की घड़ी आई है, तब-तब बिहार और छपरा ने संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई है। महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने लोगों से लालटेन छाप पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर छपरा से खेसारी लाल यादव जीत कर जाएंगे, तो पटना में तेजस्वी यादव के हाथ मजबूत होंगे और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 20 साल का हिसाब देने से बचते हैं। जीएसटी लागू कर महंगाई बढ़ाने वाली एनडीए सरकार आज भी उत्सव मना रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली इस सरकार के बहकावे में न आएं। खेसारी लाल यादव को जिताकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाएं।

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘माई-बहन योजना’ के तहत राज्य की सभी महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार अंदर से हमारे साथ हैं, वे भी चाहते हैं कि खेसारी लाल जीतें, लेकिन भाजपा के दबाव में हैं।

अबकी बार जनता जागल बा: खेसारी लाल

सभा में राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा कि “अखिलेश भैया अच्छे नेता हैं, लेकिन उससे भी अच्छे इंसान हैं।” उन्होंने मंच से जनता से सवाल किया कि बीस साल में बिहार में एको गो फैक्ट्री लागल बा? कमाये खातिर लोग बाहर भागल बा, त का इंहा के लोग पागल बा? अबकी बार जनता जागल बा!” उन्होंने कहा कि मंदिर बनवाइए, लेकिन रोजी-रोजगार का भी इंतजाम कीजिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेसारी लाल को हराने के लिए दिल्ली से छपरा आ गए हैं, लेकिन जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है। छपरा की जनता अपने बेटे, भाई और भतीजे खेसारी लाल को भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने लोगों से लालटेन छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन को मजबूत करने की अपील की।

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत बनियापुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा और एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए अपने भोजपुरी अंदाज में गीत गाकर जनता को उत्साहित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने महागठबंधन और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन जिंदाबाद और शहाबुद्दीन अमर रहे जैसे नारे लगाने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकते। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वे गुंडा-माफिया के समर्थन से बिहार में सरकार बनाकर राज करना चाहते हैं।

मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व को ड्रामा बताते हैं, जो बिहार और पूर्वांचल की आस्था का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिलने वाली है। यह मेरी 26वीं जनसभा है। भीड़ का जो उत्साह है, उससे साफ दिख रहा है कि बिहार में जितना विकास हुआ है, उसका लाभ एनडीए को मिलेगा। हमें उम्मीद है कि एनडीए को कम से कम 175 सीटें मिलेंगी।

सारण जिले की सभी दस सीटों पर भाजपा-जदयू उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कथनी और करनी में अंतर है, इसलिए जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली। बनियापुर विधानसभा सीट से भाजपा समर्थित एनडीए प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के पक्ष में आयोजित इस जनसभा में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल और एमएलसी सचिदानंद राय भी मौजूद थे।

राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के बारे में पूछे जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि खेसारी मेरे छोटे भाई जैसे हैं और एक कलाकार हैं, लेकिन वहां से जीत एनडीए की ही होगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता जानती है कि एनडीए के साथ रहने पर ही सम्मान और विकास दोनों मिलते हैं।

Please Share