Thursday, November 13, 2025

Reliable Media Bharat

Because Reliability Matters

Reliable Media Bharat
ArtistBollywoodEntertainmentLifestyle

BB 19 के घर में कौन है नागिन-सपेरा ?

Bigg Boss 19: हाल ही में बिग बॉस 19 के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है। इसबार वीकएंड का वार में निर्माता एकता कपूर आ रही हैं और वह प्रतियोगियों को अजीबो-गरीब टास्क देने वाली हैं।

 हर हफ्ते शनिवार-रविवार को बिग बॉस 19 का वीकएंड वार होता है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान आते हैं। वह प्रतियोगियों को उनके हफ्तेभर का रिपोर्ट पेश करते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक वीकएंड पर कोई-ना-कोई मेहमान भी आता है। इस बार शो में मशहूर निर्माता एकता कपूर आ रही हैं। वह यह पता लगाएंगी कि शो में कौन कंटेस्टेंट सपेरा और कौन नागिन है। जारी हुए नए प्रोमो में सभी प्रतियोगी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

शो के नए प्रोमो में दिखता है कि निर्माता एकता कपूर का स्वागत अभिनेता और शो के होस्ट सलमान खान करते हैं। इसके बाद निर्माता पूछती हैं कि इस घर में सपेरा कौन है? इसके जवाब में नीलम कहती हैं, ‘मुझे गौरव खन्ना लगते हैं।’ फरहाना ने कहा कि उन्हें मालती सपेरी लगती हैं। इसके बाद मृदुल, फरहाना को कहते हैं, ‘ये पूरे घर को अपने बीन के इशारे पर नचाना चाहती हैं।’ फिर तान्या मित्तल कहती हैं, ‘अभिषेक सिर्फ एक ही इंसान से बात कर सकते हैं और अगर उन्होंने किसी से बात की, तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं।’ आपको बताते चलें कि तान्या का इशारा अशनूर कौर की तरफ था।

आगे प्रोमो में दिखता है कि एकता कपूर, तान्या मित्तल से कहती हैं कि वो उन्हें गोद ले लें। इस बात पर सभी प्रतियोगी हंस पड़ते हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अक्सर तान्या शो में अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करती रहती हैं। अमाल मलिक ने तान्या को सपेरी कहा।

Please Share